बेल्थरारोड, बलिया. नगर में गरीब शहरी योजना के अंतर्गत 12 वर्ष पूर्व निर्मित कांशी राम आवास योजना व आसरा आवास योजना के तहत आवंटित 42 आवास के लाभार्थी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित है। हालत यह है कि लाभार्थियों को पानी और बिजली के लिए भटकना पड़ रहा है।
नगर पंचायत के सभासद संघ के अध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में सपा के बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल को पत्र देकर लाभार्थियों को बुनियादी सुविधा मुहैया कराने की मांग विधायक ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से पत्र व्यवहार कर उसकी समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाएं।
बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल शेयर विधानसभा के पशुहारी ग्राम सभा के मूल रूप से निवासी है। गरीब बेसहारा लोगों एक कदम से कदम मिलाकर चलने वाले स्वर्गीय शारदानंद अंचल जीके सुपुत्र जयप्रकाश अंचल से भी लोगों का यही अपेक्षा है कि वह गरीब बेसहारा लोगों को हमेशा की मदद करें जिसको लेकर सभासद संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार टिंकू ने सपा के बैरिया विधायक अंचल को पत्र व्यवहार कर बे बुनियादी सुविधाओं वंचित लाभार्थियों को बुनियादी सुविधा दिलाने मांग की विधायक अंचल ने भी तुरंत इस मामला को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी से पत्र व्यवहार कर निजात दिलाने की भरोसा दिलाया।
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)