हैंडिल में बैग का पट्टा फंसने से बाइक पलटी, चालक की इलाज के दौरान मौत

सिकंदरपुर(बलिया)। सोमवार की देर रात नगरा मार्ग पर बनहरा चट्टी के समीप बैग के पट्टे में मोटर साइकिल का हैंडल फंस जाने से मोटरसाइकिल सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना क्षेत्र के संदवापुर निवासी संजय गोंड़(38) पुत्र झगरू राजमिस्त्री का काम करता है. वह पिछले कई दिनों से क्षेत्र के गोसाईपुर में राजमिस्त्री का काम कर रहा था. सोमवार की देर शाम वह अपने बाइक द्वारा काम समाप्त करके घर जा रहा था कि बनहरा चट्टी के समीप किनारे से बैग लेकर घर जा रहे व्यक्ति के बैग के पट्टे में बाइक का हैंडल फंस गया. जिससे संजय वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोग अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाने का प्रयास कर रहे थे कि सामने से आ रहे एसआई समर बहादुर सिंह ने अपनी गाड़ी पर उसे लाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और वहां से परिजनों को सूचित किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’