हाथी, घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा

बेल्थरारोड, बलिया. हर वर्ष की भांति शुक्रवार को ठाकुर मन्दिर के पुजारी श्रीराम कुमार दास उर्फ नागा बाबा के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा हाथी , घोड़े व गाजे-बाजे के साथ निकाली गई.

शोभायात्रा में आगे- आगे घोड़े और हाथी चल रहे थे. श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. भक्ति गीतों पर थिरकते बालको की टोली समा बांध रही थी.

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीओ मोहम्मद उस्मान, इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह, पुलिस चौकी सीयर प्रभारी मदनलाल सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल मौजूद रहे. इसी बीच जुलूस के कार्यकर्ताओं को संतोष कुमार समाजसेवी ने शरबत पिलाया.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’