बेल्थरारोड: दुबली मोड़ पर नकाबपोश ने तीन युवकों पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के पशुहाडी मार्ग पर डबर बाबा परती के समीप दुबली मोड़ पर रविवार को नकाबपोश द्वारा तीन युवक पर किए गए जानलेवा हमले में घायल रंजे सिहं के बड़े भाई मृत्युन्जय सिहं के लिखित तहरीर पर उभांव थाने में मुकदमा दर्ज कर भारतीय दण्ड विधिन के तहत 323, 504,506,व 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

 

चोटिल के बड़े भाई मृत्युंजय सिहं द्वारा उभांव पुलिस को लिखित तहरीर के अनुसार गांव का ही रहने वाला शिवानन्द सिहं द्वारा पूर्व में ही शिवमंदिर के जमीन के विवाद में परिजनों को जान से मारने की धमकी दिया था. जिसके बाद रविवार को हुआ अचानक हमाल में रंजे सिहं, चन्दन गुप्ता,अरुण गुप्ता चोटिल हुये थे. जिन्हें सीयर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपाचार के बाद जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE