बेल्थरारोड: हैंडपंप गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ में दो पाटीदारों के बीच हैंडपंप गाड़ने को लेकर सोमवार को विवाद हो गया. वहीं बड़े भाई मनोज राजभर के ससुराल वालों ने बेल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र के कुशहा भाड़ गांव में पहुंचकर सोमवार की देर रात सरोज राजभर व उसके पत्नी बबीता को पिटाई करना शुरू कर दिया.

 

शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए ग्रामीणों से बचने के लिए उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर उन्हें पीटते रहे ग्रामीण के लाख प्रयास के बाद भी अंदर से बंद दरवाजा नहीं खोल रहे थे. गुस्साए ग्रामीणों ने भी दरवाजे पर खड़ी दो बाइकों को तोड़फोड़ कर दिया. वहीं ग्रामीण ने डायल 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर पूछताछ कर रहे हैं वही दो लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे मिली.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मनोज राजभर अपने घर के बाहर हैंडपाईप लगा रहा था जिसको लेकर सरोज ने विरोध किया. इसकी सूचना ग्राम प्रधान को लगा राम प्रधान रामाधार राजभर के समझाने के बाद दोनों. पक्ष शांत हो गए वहीं मनोज की पत्नी ने इसकी सूचना अपने मायके दे दी सूचना पाते ही दो बाइक पर सास सरहज समेत छह लोग ग्राम कुशहा भाड़ पहुंच गया पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने गिरफ्तार चार लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)्

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE