बेल्थरारोड: बाइक सवार की पेड़ से टकराकर मौत, बंदर के काटने से युवक घायल

बेल्थरारोड, बलिया. भीमपुरा थाना क्षेत्र के किडिहरापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक तेज बाइक सवार बाइक लेकर आ नियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका पहचान संता यादव 36 वर्ष ग्राम छिछोर पोस्ट करौदी जनपद मऊ निवासी के रूप में हुआ है.

वही दूसरा युवक अनुप यादव 30 वर्ष गंभीर रूप घायल हो गया आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार के लिए 108 नंबर एंबुलेंस लेकर लोग रवाना होगा.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक पर भीमपुरा से सवार होकर अपने छिछोर जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में या टकराए जिससे यह घटना घटी.

 

 

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर के धरहरा में एक सप्ताह से काले बन्दर के आतंक से लोगो मे दहशत व्याप्त है. मंगलवार के सुबह काला बन्दर के काटने से 40 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ग्रामसभा हल्दीरामपुर के धरहरा निवासी शशिकांत त्रिपाठी पुत्र चन्द्रभूषण त्रिपाठी सुबह में खेत के तरफ जा रहे थे इसी बीच काले बन्दर ने पीछे से हमला कर दिया और बाए पैर में दो – तीन जगह दांत से काट दिया.

शशिकांत के चिल्लाने पर लोगो ने शोर मचाया इसके बाद बन्दर भाग गया. परिजन घायल शशिकांत त्रिपाठी को सीएचसी सीयर ले गए जहाँ उसका इलाज किया गया. काले बन्दर के आतंक से ग्राम वासी सहमे हुए है. एक सप्ताह में लगभग दर्जन भर लोगों को यह बन्दर काट चुका है. ग्रामीणों ने समाचार पत्र के माध्यम से बन्दर को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है. गांव के समाजसेवी प्रशांत पाठक ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी पोर्टल के माध्यम से दे दी है. जिससे लोगो को इस आतंकी बन्दर से निजात मिल सके.

 

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’