सड़क गड्ढे में तब्दील, भाजपा नेता ने मरम्मत के लिए लगाई गुहार

बिल्थरारोड (बलिया) से रविशंकर पांडेय


बिल्थरारोड क्षेत्र में एक तरफ कोविड-19 के संक्रमण तो दूसरी तरफ सड़क के बीच बने जानलेवा गड्ढों से निजात पाना बहुत जरूरी हो चुका है. बिल्थरारोड नगर के तहसील मार्ग बेहद ही जर्जर हो चुका है. सड़क के गड्ढों के कारण आए दिन बारिश का पानी भर जाने से और माल लदे ट्रकों के फंस जाने से कई घण्टों तक लम्बा वाहनों का जाम लग जा रहा है. दुर्घटनाये भी रोज घटित हो रही हैं.

https://youtu.be/7X0FdqyudOU


क्षेत्रीय लोगो द्वारा बार बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, किंतु उनके कान पर जूं भी नही रेंग रहा है. विभागीय अधिकारी भी कुम्भकर्णी निद्रा में सोए हैं. इस मार्ग को अभी छः माह भी पूरे नहीं हुए, इसकी मरम्मत हुई थी. विभागीय अधिकारियों की गुणवत्ता की निगरानी ऐसी रही कि वह बिखर कर पुनः गुड्ढे का रूप ले लिया. इस प्रकार आम लोगों के बीच चर्चा है कि मार्ग मरम्मत के नाम पर खूब जमकर अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच लूट पाट की जा रही है. भाजपा के युवा नेता धर्मेन्द्र सोनी ने आम जनता के हित में प्रदेश सरकार से तत्काल इस मार्ग के मरम्मत कराने की जनहित में मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’