![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दूबे के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच व बिरनों पुलिस ने व्यापारी को लूटने का इंतजार कर रहें तीन बदमाशों को धर दबोचा.
बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों को सुभाष चंद्र दूबे ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में आजमगढ़ जनपद के सिविल लाइन निवासी प्रफुल्ल यादव, मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के पुनापारा निवासी रूपा कन्नौजिया तथा सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताजेपुर गांव निवासी कमल कुमार गुप्ता शामिल हैं.
तीनों मिलकर बिरनों थाना क्षेत्र के भवरहां पुलिया के पास तीन लाख रुपये लेकर आ रहें व्यापारी को लूटने का इंतजार कर रहें थे. मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस प्रभारी शिवानंद मिश्रा, क्राइम ब्रांच प्रभारी दुर्गेश्वर मिश्रा, बिरनो थानाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. इनके पास से चार असलहे, छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है.