


बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेऊर में रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार की रात में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे एक पक्ष के शिवजी (45) पुत्र राम मूरत वर्मा को चाकू एवं लाठी से चोट लगी है एवं उनके बेटे पप्पू (16) को भी गम्भीर चोट आयी है. दूसरे पक्ष के विजय (40) वर्ष पुत्र कमलेश वर्मा को रॉड से चोट लगी है. जिसकी इलाज के दौरान बलिया में रात में मौत हो गयी. अन्य घायलों का अभी बलिया हास्पिटल मे इलाज चल रहा है. अभी सहतवार थाने में किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गयी है.
