सांड़ को पीट पीट कर किया अधमरा, चार के खिलाफ तहरीर

बैरिया (बलिया)। सांड़ को पीट पीट कर अधमरा कर दिया. मगर सांड़ को गाड़ी पर लाद कर बिहार के बूचड़ खाना में भेजने के मंसूबे पर मौके पर पहुंची चांददियर पुलिस ने विफल कर दिया. पुलिस ने न सिर्फ सांड़ को मुक्त करवाया, बल्कि उसे को रस्सियों से बांध कर पीट पीट कर अधमरा करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना बैरिया थानान्तर्गत टोला फखरूराय की है, जहां शुक्रवार को टोला बाजराय के चार लोगों ने एक सांड़ को पकड़ कर उसे रस्सियों से बांध कर पीट पीट कर अधमरा कर दिया. तब तक इसकी सूचना किसी ने विधायक सुरेन्द्र सिंह के मोबाइल पर दिया. विधायक के निर्देश पर मौके पर पहुंचे चांददियर चौकी इंचार्ज रवीन्द्र राय सदल बल. पुलिस को देख सांड़ को पीटने वाले भाग खड़े हुए. चौकी इंचार्ज ने सांड़ को मुक्त करवाया तथा ग्रामीणों के सहयोग से पशु चिकित्सक को बुला कर घायल सांड़ का इलाज कराया. फखरूटोला निवासी विकास सिंह ने चार लोगों के खिलाफ बैरिया थाने में तहरीर दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE