सावधान रहें, अंजाने फोन नंबर से मांगे जा रहे हैं बैंक डिटेल्स

बांसडीह : अगर कोई बैंक डिटेल्स मांगे तो कतई न दें. इन दिनों किसी के फोन नंबर किसी अंजाने नंबर से ऐसे कॉल आ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार फर्जी कॉल बैंक उपभोक्ताओं के यहाँ आ रहे हैं. उनसे बैंक डिटेल्स मांगे जा रहे हैं. इस वजह से लोग काफी परेशान हैं.

हालांकि बैंकों की तरफ से बार बार मैसेज आ रहा है कि ऐसे फर्जी कॉल से बचें. पिण्डहरा निवासी भूप नारायण चौधरी के पास लगातार तीन दिनों से ऐसे फर्जी कॉल से परेशान हैं. इस नम्बर 1246046817 से फर्जी कॉल करके कह रहे हैं कि आपके अकाउंट के एटीएम कार्ड, डेविट कार्ड की वैलीडिटी समाप्त हो गयी है. आपका खाता केवाईसी करना है. अपना कोई भी कार्ड चाहे डेबिट हो या क्रेडिट उसका आगे का छः अंक और पीछे के चार अंक चाहिए.

इस पर भूप नारायण चौधरी ने कहा कि वे पढ़े लिखे नहीं हैं. लड़के आएंगे तो उनसे कहकर देंगे. काल बुधवार की शाम को कट गई. फिर गुरुवार को सुबह में उनके नम्बर पर फोन आया कि आप जल्दी बताओ नहीं तो अकाउंट बन्द हो जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’