अपने अधिकारों को लेकर मुखर हुए बेरुवारबारी के बीडीसी

सुखपुरा (बलिया)। बेरुवारबारी ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ग्राम पंचायत कैथवली के क्षेत्र पंचायत सदस्य शक्ति नाथ सिंह के आवास पर सोमवार को हुई. जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उपेक्षित किए जाने तथा सरकार द्वारा  जिस तरह ग्राम प्रधानों को मानदेय दिया जा रहा है, उसी तरह मानदेय दिए जाने की मांग भी की गयी.

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना था कि जिस तरह ग्राम प्रधान जनता द्वारा चुना जाता है, उसी तरह हम भी जनता के द्वारा चुने जाते हैं, तो फिर हमारी उपेक्षा क्यों की जा रही है. और तो और, ब्लाक में सरकार द्वारा जो भी विकास के लिये काम आते हैं, उसे या तो प्रधान को दे दिया जाता है या ठेकेदारों को कमीशन पर बेंच दिया जाता है. इन्ही सब मुद्दों पर चर्चा की गई.

सदस्यों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोपाल नगर  उमेश यादव ने कहा कि पिछली सरकार के भ्रष्टाचार को प्रदेश की जनता ने उखाड़ फेंका है. अब वह दिन दूर नहीं कि इस ब्लाक में भी भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा. कहा कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भेदभाव किया जा रहा है. अब मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. इस मौके पर चन्द्र प्रकाश शर्मा, उमेश गोंड, ओम प्रकाश, हरेराम राजभर, आनन्द, दिनेश, सत्यवीर ओझा, धीरेंद्र, रामजीत, उमेश कुमार, पुकार राम आदि मौजूद रहे. क्रार्यक्रम की अध्यक्षता मंटू सिंह तथा संचालन सुरेन्द्र सिंह ने किया.आगन्तुकों के प्रति आभार शक्ति नाथ सिंह ने  व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’