बीसीडीए की टीम अब बाढ़ पीड़ितों में दवा बांटेगी

बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके सिंह के अनुरोध पर जनपद के लगभग डेढ़ सौ दवा प्रतिनिधियों, चिकित्सकों के संगठन नीमा तथा बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो0 के लोगो ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आगामी पंद्रह दिनों तक पीड़ितों के बीच दवा वितरण एवं उपचारिता का बीड़ा उठाया है.

इसे भी पढ़ें – आखिरकार दुबेछपरा रिंग बांध टूट गया

इस सम्बन्ध में बीसीडीए अध्यक्ष आनन्द सिंह ने बताया कि विगत एक सप्ताह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दवा दुकानदारों द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता निरन्तर की जा रही है. फिर भी  सीएमओ के अनुरोध पर आज से एक विशेष दवा वितरण टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे  दवा वितरण और उपचारिता का कार्य करेंगी. सीएमओ बंगले पर आयोजित संयुक्त बैठक में नीमा के अध्यक्ष डॉ. आरबीएन तिवारी, यूपीएमएसआरए के संरक्षक मनोज श्रीवास्तव एवं बीसीडीए के मनोज कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, धीरू, डॉ. एसएचए जैदी, डॉ. नागेन्द्र भट्ट आदि लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें –   दुबेछपरा में शासन-प्रशासन का इम्तहान शुरू

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’