

बैरिया, बलिया. बैरिया एसडीएम प्रशांत कुमार नायक और वकीलों की एक बैठक शनिवार को तहसील के सभागार में हुई. इस बैठक में राजस्व संबंधी मुकदमों को बेहतर तरीके से निपटाने सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद आपस में यह तय हुआ की त्वरित निस्तारण के लिए योजनाबद्ध तरीके से न्यायालयों का कामकाज संचालित होगा.
बैठक में कुछ अधिवक्ताओं ने मुकदमों की सुनवाई के लिए कंप्यूटर से लिस्ट बनाने पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं की तरफ एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मुकदमों की वरिष्ठता व कार्यवाही की गंभीरता को कंप्यूटर नहीं पकड़ता. ऐसे में कंप्यूटर सैकड़ों मुकदमों का लिस्ट एक बार ही बना देता है और पुराने मुकदमें पेंडिंग पड़ जा रहे हैं और नए मुकदमों में औपचारिकता पूरा नहीं होने के कारण सारी कार्यवाही नहीं हो पाती है.
इसे दूर करने का सुझाव भी दिया गया. उप जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि मुकदमों की फाइल पर अधिवक्ता अपना सीओपी नंबर भी लिखें, किंतु इस पर सहमति नहीं बन पाई. इस पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी बार एसोसिएशन को ही दे दी गई. उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के मंशा के अनुसार वरिष्ठतम मुकदमों को सबसे ऊपर रखने, बहस व फैसले वाले मुकदमों की सुनवाई पहले करने के लिए पेशकार से उसे पहले प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

बैठक में उप जिला अधिकारी प्रशांत कुमार नायक के अलावा तहसील बार अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, रुद्रदेव कुंअर, अजीत सिंह, बसंत पांडे, देवेंद्र मिश्र, अभय भारती, रामप्रकाश सिंह, अशोक वर्मा, अजय कुमार सिंह, संतोष पांडे सहित दर्जनों वकील उपस्थित रहे.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)