बैरिया व मुरली छपरा शिक्षा क्षेत्र के बारह विद्यालयों में भवन व बाउंड्री वाल बनाने के धन में घपलेबाजी का आरोप

बैरिया(बलिया)। स्थानीय तहसील के सभागार में आयोजित तहसील दिवस पर क्षेत्र के समाजसेवी दुर्गविजय सिंह उर्फ झलन ने उपजिलाधिकारी बैरिया को शिकायती पत्र देकर बैरिया व मुरली छपरा शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में 1 लाख 40 हजार रुपए प्रति विद्यालय दिए गए धन में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए जांच एवं कार्यवाही की मांग की है. दिए गए शिकायती पत्र में समाजसेवी ने बताया है कि प्राथमिक विद्यालय लच्छूटोला सुरेमनपुर, गोवर्धनपाल संसार टोला, नरहरपुर नईबस्ती,
माधोसिंह नगर, सावनछपरा,उदईछरा, दलपतपुर, चकिया पूर्वी, मानगढ़ नईबस्ती, श्रीनगर बिनबस्ती, शिवाल पूर्वी, शिवाल पश्चिमी में प्रत्येक नवीन प्राथमिक विद्यालय के भवन व बाउंड्री वाल निर्माण के लिए सरकार द्वारा एक लाख 40 हजार रुपए दिए गए हैं. जिसमें मौके पर कहीं आधा अधूरा निर्माण तो कहीं कुछ भी नहीं हुआ है. इस तरह की शिकायत करते हुए मामले की जांच व कार्यवाही के लिए प्रार्थना किया गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

One Reply to “बैरिया व मुरली छपरा शिक्षा क्षेत्र के बारह विद्यालयों में भवन व बाउंड्री वाल बनाने के धन में घपलेबाजी का आरोप”

  1. रामेश्वर नाथ तिवारी भाजपा सक्रिय सदस्य says:

    ये धन माफिया किसी को नहीं छोड़ेंगे।ज्ञान की देबी एवं हमारे देश के कर्णधारो की शरणस्थली में ऐसा खेल खेलनेवाले लोगों के लिए निंदनीय शब्द हिंदी शब्दकोश में नहीं है ।

Comments are closed.