
बैरिया (बलिया)। नगर पंचायत के लिए विधायक जयप्रकाश अंचल के पुत्र विनय प्रकाश अंचल ने सोमवार को बैरिया तिराहे पर स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइटों के अधीष्ठापत्र का शिलान्यास किया. साथ ही डाक बंगला के प्रांगण में अस्थायी रैन बसेरा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राजेश पासवान, अताउल्ला, रवीन्द्र कुमार, कन्हैया, वीरेन्द्र सिह, शेखर यादव, शैलेश सिह चन्देल, उमेश यादव आदि उपस्थित रहे.