मांझी पिकेट से बैरिया पुलिस ने 110 पाउच देसी शराब के साथ किया युवक गिरफ्तार

बैरिया, बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर पुलिस चौकी के मांझी पिकेट से आज बुधवार को पुलिस ने 110 पाउच पावर हाउस ब्रान्ड देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया है.

 

एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बतलाया की चांद दियर चौकी प्रभारी बांक बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ माझी पुलिस पिकेट पर बिहार जाने आने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे. उसी दौरान बाइक से पीछे बैग में 110 पाउच पावर हाउस ब्रांड देसी शराब लेकर जा रहे युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम गोलू सिंह पुत्र शंभू सिंह निवासी भट्ट केसरी थाना जलालपुर जिला सारण बिहार बताया.

 

गिरफ्तार युवक को बाइक तथा पकड़े गए शराब के साथ बैरिया थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अक्सर इसी तरह से शराब बिहार ले जाने की बात स्वीकार की.

संगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया है.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE