बैरिया में हटाए गए पोस्टर-बैनर, चला सफाई अभियान

बैरिया (बलिया)। उपजिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार के नेतृत्व में उतरी टीम ने रविवार को अपराह्न बैरिया से लेकर रानीगंज-कोटवा मोड़ तक जगह-जगह लगे पोस्टर बैनर हटवाए तथा दिवार पर लिखे नेताओं के नाम व प्रचार के मैटर को पेन्ट से पुतवाया.

साथ ही बाजार के दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपनी दुकान पर किसी प्रकार का पोस्टर न लगाये और न ही लगाने दें. ऐसा पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान मे एसडीएम के साथ तहसीलदार मिश्री चौहान, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, बैरिया चौकी प्रभारी विजय प्रताप व काफी संख्या पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’