बारापन्नो में तीसरे दिन भी जारी रहा गैस की गंध का निकलना

सिकंदरपुर (बलिया)।  बारापन्नो के पोखरा के भीटा से गैस की गंध का निकलना तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान शुक्रवार को भी सुबह से शाम तक मौके पर जिज्ञासुओं का आना जाना लगा रहा. आने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. मौके पर आने वाले लोग गंध सूंघकर अपने अपने स्तर से उसका विश्लेषण करते सुने गए.

उधर, आवाजाही बढ़ने के बावजूद मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं आया. न ही कोई टीम आई, जो जांच कर लोगों की जिज्ञासा को शांत कर सके. पोखरा की पूर्वी भीटा के करीब 25 फीट दूरी में आधा दर्जन स्थानों से गैस की महक आ रही है. कभी धीमी तो कभी तेज होती जा रही है. उससे करीब आधा फर्लांग दूर कठौड़ा मार्ग पर रहने वाले अनेक लोगों ने बताया कि गैस की महक कभी-कभी उन तक भी पहुंच रही है. इस संबंध में गांधी इंटर कॉलेज के रसायन विभाग के प्रवक्ता आशुतोष कुमार राय ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गंध किस गैस का है. फिर भी गंध से उसका प्रोपेन, मीथेन अथवा आइसोब्यूटेन संभावित है. बताया कि इस प्रकार का गंध पेड़ पौधों के कारण भी पैदा होता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’