
सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बंशीबाजार चट्टी पर सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से जा रही बाइक के धक्के से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
बताया जाता है कि क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी विंधाचल गोंड़ (40) मंगलवार की सुबह बंशीबजार चट्टी पर किसी कार्यवश गए थे. कार्य समाप्त कर वह सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से जा रही बाइक से उन्हें धक्का लग गया. जिससे वह वहीं गिर छटपटाने लगे. सवार बाइक छोड़ फरार हो गए. मौके पर जुटे लोग उन्हें अस्पताल ले जाने हेतु तैयारी कर ही रहे थे कि उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.