बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग स्थित कैथवली के पास सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हादसे में एक युवक की जान चली गई.
बताया जा रहा है कि अपनी दुकान पर जा रहे एक बीस वर्षीय युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. एक घण्टे बाद उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.
जानकारी के मुताबिक बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर कैथवली के पास सुबह अपनी कैथवली स्थित हेयर कटिंग सैलून की दुकान खोलने सूर्यपुरा निवासी संजय कुमार ठाकुर पुत्र अम्बरीष ठाकुर साइकिल से आ रहा था. इसी दौरान बांसडीह की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी मौके पर पहुँच गए.
मौत की खबर सुन आस पास के गाँव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और शव को सड़क पर रख जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि यह तत्काल स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए. साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए. आंदोलित लोगों ने मौके पर उपजिलाधिकारी को बुलाने की मांग की. प्रभारी निरीक्षक ने उपजिलाधिकारी से बातचीत की. मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसान दुर्घटना बीमा और लोक निर्माण विभाग से बात कर वहाँ स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया.