बांसडीह के एसडीएम राजेश गुप्ता ने पदभार संभाला

बांसडीह, बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दो एसडीएम का चार्ज बदला है. जिसमें बेल्थरारोड तहसील से राजेश कुमार गुप्ता ने बांसडीह का पदभार सोमवार को संभाले. तो वहीं बांसडीह से दीपशिखा सिंह बेल्थरारोड पहुंच गईं.

 

जिले के दो उपजिलाधिकारी का ट्रांसफर तो हुआ है. लेकिन कौन कितना जनहित का मामला निस्तारण करेगा. यह समय बताएगा.

 

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का भी सख्त निर्देश रहा कि जनहित के मामलों को त्वरित निस्तारित किया जाय. डीएम सौम्या अग्रवाल ने भी प्रत्येक मीटिंग में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सचेत किया. फिर भी बांसडीह में वर्षों के मामले लंबित पड़े हैं. किंतु कोई भी उप जिलाधिकारी कोर्ट के मामलों को नहीं सुलझाया. अब देखने वाली बात होगी की नवागत एसडीएम राजेश कुमार गुप्त आम जन को कहां तक राहत देते हैं.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’