बांसडीह: पुलिस कर्मियों ने दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास

बांसडीह, बलिया . पुलिस अधीक्षक राज कारण नैयर के निर्देशन एव क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के कुशल
पर्यवेक्षण में रविवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्थानीय कोतवाली पुलिस ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने के गुर सिखाए गए.

पुलिसकर्मियों ने इस दौरान जरूरत पड़ने वाले सभी यंत्रों का इस्तेमाल एवं परीक्षण किया गया. अभ्यास के दौरान ड्रिल का रिहर्सल,पुलिस कर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने, दंगे की स्थिति से निपटने और दंगों पर नियंत्रण करने के लिए तैयार किया गया. इसके बाद कोतवाल राजीव मिश्रा ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में रिहर्सल करने वाले सभी प्रतिभागी एवं कर्मचारियों के साथ वार्ता किया और सामने आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर समस्याओं पर नियंत्रण के लिये रणनीति तैयार किया.

इस मौके पर उपनिरीक्षक रामाशंकर, सुनील सिंह, संतोष यादव, रामाश्रय यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’