बांसडीह. बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में पंद्रह बदहाल सड़कों के नव निर्माण के लिए शुक्रवार के दिन आवाज-ए- हिंद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही बांसडीह के एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्या को इस संदर्भ में पत्रक सौंप कर तत्काल निर्माण कराने की मांग की.
प्रर्दशन में शामिल आवाज-ए-हिंद के संस्थापक सुशांत राज भारत में कहा कि बांसडीह विधानसभा के हालात अनाथ क्षेत्र के जैसे हो गई है. यहां के गांवों को जोड़ने वाले लगभग सभी संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे जनता बहुत त्रस्त है. गांवों को जोड़ने वाले बदहाल संपर्क मार्गों पर लोग गड्ढे की वजह से हमेशा गिरकर चोटिल हो रहे हैं. संगठन के महासचिव अविनाश वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कह रही है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा, लेकिन यहां तो सभी सड़कें गड्ढा युक्त हो गई हैं. वहीं संगठन के उपाध्यक्ष ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो हम सभी आंदोलन करने के लिए तैयार होंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में वर्तमान जन प्रतिनिधि महोदय की विदाई होना तय है. पत्रक देने वालों में शुभम भारत, अजीत पटेल, अमित ठाकुर, आशुतोष सिंह, कन्हैया पांडे, रूपेश सिंह, सोनू यादव, कौशल यादव, रणधीर वर्मा और संजीत वर्मा आदि लोग मौजूद रहे.
(बांसडीह से रवि शंकर की रिपोर्ट)