बांसडीह: आपातकाल की 47वीं बरसी पर लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

बांसडीह, बलिया. आज 25 जून को आपातकाल की 47वीं बरसी पर बांसडीह भाजपा मंडल ने आपातकाल के दौरान मीसा के तहत बंद लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया.

 

मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश पांडेय के घर जाकर उनको सम्मानित किया.

 

ओझा ने कहा कि 25 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करते हुये देश मे आपातकाल लागू कर दिया जिसके बाद लोगों की स्वंत्रता तक खत्म हो गयी और उस शासन ने राजनीतिक लोगों पर अत्याचार करने में अंग्रेजी हुकूमत को भी पीछे छोड़ दिया.

 

आयोजित सम्मान कार्यक्रम में अविनाश पांडेय, बबलू सिंह,विवेक गुप्ता, आर्यन सिंह, बलिराम साहनी, रविंदर मिश्र, शेखर वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’