बांसडीह, सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम बघांव मे एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सहतवार पुलिस ने फॉरेन्सिक जांच करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
बताया जा रहा है कि बघांव निवासी आकाश चौबे के भतीजे निहाल ने गुरुवार सुबह अपने चाची प्रीति चौबे (23 वर्ष, मृतका) को 7 बजे के करीब दूध देने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा अन्दर से नही खुला. इस पर जोर से दरवाजा खटखटाया, इसी बीच प्रीति का तीन वर्षीय छोटा बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. इसके वावजूद दरवाजा नही खुला तो घर वालो को किसी अनहोनी की आशंका हुई. वह घर के पीछे से जाकर रोशनदान से देखे तो प्रीती फंदे से लटक रही थी. घर के लोग दरवाजा तोड़कर लड़की और बच्चे को बाहर निकाले.
इसकी सूचना प्रीति की मां चिन्ता देवी को बरियारपुर और मऊ मे प्राईवेट मे काम कर रहे उनके पति आकाश चौबे को दी. आकाश तुरन्त ही प्रीति के पिता अजय तिवारी को साथ लेकर 11बजे के करीब बघांव अपने घर पहुंचे. इसके बाद सहतवार पुलिस को सूचना दी गई. सहतवार पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे मे ले लिया. फोरेन्सिक टीम बुलाया और घटनास्थल से नमूने लिये गए.
बताया जा रहा है कि आकाश की शादी 2016 में सहतवार थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी अजय तिवारी की बेटी प्रीति से हुई थी. शादी के बाद लड़की के पिता के साथ आकाश मऊ मे प्राईवेट काम कर परिवार का खर्च चला रहे थे. प्रीति की खुदकुशी की वजह क्या रही होगी यह लोगों को समझ नहीं आ रहा है. गाँव वालो का कहना है कि लड़की को किसी से विवाद भी नहीं था. पति बाहर रहता था, वो अकेले अपने बच्चे के साथ रहती थी.
(सहतवार से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)