
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आशीष दूबे/आतिश उपाध्याय, बलिया
बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर ढाले पर शनिवार 20 सितंबर की शाम करीब 5:30 बजे हुई करीब 10 राउंड फायरिंग में सुनील यादव (28 वर्ष) पुत्र शिवशंकर यादव की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या पहले से चल रही आपसी रंजिश का नतीजा है और उनका बेटा बेवजह इसका शिकार बन गया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की मांग की है।
मृतक युवक के पिता शिवशंकर यादव ने थानाध्यक्ष हल्दी को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया है कि उनका बेटा सुनील यादव ढाले पर बैठा था, तभी स्कॉर्पियो सवार दबंग किस्म के लोग वहां पहुंचे और गोलियां चला दीं। तहरीर में रेपुरा निवासी पंकज राय, सीताकुंड निवासी लक्ष्मी नारायण चौबे उर्फ छोटे चौबे, नीरज चौबे, अजीत चौबे, श्रवण दुबे उर्फ छोटक दुबे और तीन-चार अज्ञात बदमाशों के नाम शामिल किए गए हैं।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
परिजनों का कहना है कि गोली लगने के बाद घायल सुनील को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मांग की है कि नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
उनका आरोप है कि ये सभी दबंग किस्म के लोग हैं, पहले से कई आपराधिक मामलों में जमानत पर बाहर हैं और किसी भी समय परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
सुनील तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक सुनील की शादी 05 माह पूर्व हल्दी पश्चिम टोला में हुई थी, इनके पिता किसान है। तथा मृतक सुनील टेंट का कारोबार करता था। लोगों की मानें तो वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था।
हत्या के बाद देर रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुटी रही। रविवार को देर शाम जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पत्नी माया देवी तथा माता निर्मला देवी बिलख रही थीं।
मृतक के घर पर सांसद सनातन पांडेय, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल और कई अधिकारियों के साथ एसडीएम सदर भी पहुंचे थे। परिजनों ने इनके सामने मुआवजे, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आरोपियों की गिरफ्तारी और बुलडोजर एक्शन की मांग रख दी। जिस पर एसडीएम सदर ने आश्वासन दिया कि पांच दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और 15 दिन में परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी।
इसके बाद भारी पुलिस बल के बीच देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि वह प्रशासन के दिए आश्वासन पर नजर रखेंगे और समय पर पूरा नहीं होने पर आंदोलन भी करेंगे।
बहरहाल, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ बैरिया फ़हीम कुरैशी, फेफना थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह,दुबहर थानाध्यक्ष अजय पाल,बैरिया थानाध्यक्ष मूलचंद्र चौरसिया व स्थानीय थानाध्यक्ष रोहन राकेश अपनी पुलिस टीम व पीएसी की टीम मुस्तैद रही।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.