Balllia News:बांसडीह में राज्यपाल ने किया गौशाला का उद्घाटन, गायों को अपने हाथों से खिलाई रोटी

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

रविशंकर पांडेय, बांसडीह, बलिया

बांसडीह,बलिया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को बांसडीह–बेरूआरबारी मार्ग पर स्थित जयप्रकाश पाण्डेय के ‘बायो एनर्जी फार्मर कम्पनी’ परिसर में स्थापित श्री वासुदेव गौशाला एवं उत्पादन विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर संस्थान का औपचारिक शुभारंभ किया।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

गौशाला में गिर नस्ल की गायों को खिलाई रोटी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गौशाला में रखी गई गिर नस्ल की एक दर्जन गायों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से गायों को रोटी खिलाई और उनके स्वास्थ्य एवं रखरखाव से संबंधित जानकारी ली।

इस दौरान राज्यपाल ने किसान जयप्रकाश पाण्डेय से पूछा कि “इन गायों के नाम क्या रखे गए हैं?” इस पर जयप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि “जो गायें आपने भेजी थीं, उनका नाम गंगा और जमुना रखा गया है।” राज्यपाल यह सुनकर प्रसन्न हुईं और कहा कि यह परंपरा और संस्कृति से जुड़ने का सुंदर उदाहरण है।

 

लेमन प्लांट, डेयरी और फार्म हाउस का किया निरीक्षण

राज्यपाल ने परिसर में स्थापित लेमन प्लांट, डेयरी उद्योग और फार्म हाउस का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में अपनाई जा रही जैविक विधियों और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली।

जयप्रकाश पाण्डेय और उनके पुत्र अवनीश पाण्डेय उर्फ अप्पू ने राज्यपाल को फार्म की गतिविधियों, बायो एनर्जी उत्पादन और विक्रय प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

 

राज्यपाल ने किसानों को दी आर्गेनिक खेती की सीख

अपने संबोधन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि किसानों को अब आर्गेनिक (जैविक) खेती की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग न केवल भूमि की उर्वरता को घटाता है बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खेतों में कम से कम फर्टिलाइजर का प्रयोग करें और अपने परिवार के लिए जैविक अनाज व सब्जियों का उत्पादन करें।

 

राज्यपाल ने कहा -“नई पीढ़ी कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और शिक्षा का उपयोग करके खेती को एक व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ा रही है। किसानों को चाहिए कि वे नवाचार करें और जैविक खेती को अपनाएं।”

 

महिलाओं को दिया आत्मनिर्भरता का संदेश

राज्यपाल ने महिलाओं से भी आह्वान किया कि वे स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर छोटे-छोटे उद्योग और उत्पादन कार्यों में भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से न केवल परिवार बल्कि पूरा समाज सशक्त होता है।

 

मुख्य अतिथियों का हुआ सम्मान, स्मृति चिन्ह भेंट

कार्यक्रम के दौरान जयप्रकाश पाण्डेय ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने भी किसानों के नवाचारों की सराहना की और कहा कि ऐसी पहलें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, पूर्व राज्य मंत्री मीना तिवारी, डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना, चन्द्रशेखर तिवारी, विश्राम सिंह, रितिका पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, मंजू पाण्डेय, संतोष तिवारी, विनय शंकर तिवारी, राजेन्द्र मिश्र सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम बांसडीह क्षेत्र में जैविक खेती और ग्रामीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ। राज्यपाल द्वारा किसानों और गौपालन को प्रोत्साहित करने की यह पहल न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE