बलिया: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अड़रा ग्राम प्रधान पद के लिए हुआ मतदान

दुबहर, बलिया. दुबहर क्षेत्र के पांडेयपुर अड़रा ग्राम पंचायत में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए प्रधान पद के चुनाव में कुल 2,218 मतों के सापेक्ष 1,454 मत पोल हुए. पांडेयपुर अड़रा ग्राम पंचायत में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

गौरतलब है कि माधुरी सिंह पत्नी मनोज सिंह के चुनाव के दौरान 25 अप्रैल को निधन हो जाने के कारण केवल प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था. अब आज चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. कई थानों की फोर्स मतदान के दौरान मौजूद रही.

मतदान के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया और निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्देश दिए.

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’