
सुखपुरा,बलिया. कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस के अभियान में उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब सुखपुरा थाना पुलिस ने 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों पर गैग्स्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है और इन पर पन्द्रह-पन्द्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
जिसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने इनामी अपराधियों की धर-पकड के लिए विशेष निर्देश दिए हुए हैं. इसी का पालन करते हुए सुखपुरा पुलिस ने कई मामलों में आरोपी तीनों अपराधियों रमेश कुमार पुत्र सुभाष राम निवासी सिवान कलां, अवधेश चौरसिया पुत्र हरेंद्र चौरसिया निवासी महावीर स्थान, गोरख कुमार पुत्र टहलु निवासी महावीर स्थान थाना सिकंदरपुर को गिरफ्तार किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
सुखपुरा पुलिस को इनकी कई महीनों से तलाश थी. प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि पचखोरा नहर पर तीनों कहीं भागने के फिराक में टेम्पो का इन्तजार कर रहे हैं। पलिस ने तुरंत घेरा बन्दी करके इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 220 रु. नकद बरामद किए गए.
(सुखपुरा से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)