
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
वीरेंद्र नाथ मिश्र, बैरिया, बलिया
बैरिया, बलिया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनकर शनिवार को संजय मिश्रा के प्रथम बार अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बैरिया में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर आयोजित सभा में बैरिया विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2027 को साधने का सपा नेताओं ने श्री गणेश किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। भाजपा के शासन में शिक्षा और चिकित्सा की महंगाई ने गरीबों का कमर तोड़ दिया है। निम्न आय वर्ग का व्यक्ति अपने परिवार के बच्चों को डाक्टर,इंजीनियर बनाने अथवा गम्भीर बीमारियों में इलाज कराने की बात सोच भी नही सकता, हत्या कर 20 फीट ऊपर पीछे हाथ बांधकर लटकाई गई किशोरी को आत्महत्या साबित करना, इससे बड़ा उदाहरण इस सरकार के भ्रष्टाचार का और क्या हो सकता है?
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रहे अम्बिका चौधरी ने कहा भाजपा सरकार का बड़बोलापन ही इनके लिए 2027 के चुनाव में दुष्प्रभावी साबित होगा। भाजपा के द्वारा जो बयान जारी किया जा रहा है उसका 10 प्रतिशत हिस्सा भी धरातल पर नही दिख रहा है।
मुख्य अतिथि व पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री पंडित तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि संजय मिश्र के प्रदेश सचिव बनने से जिले की सपा में नई तरुणाई आ गयी है क्योंकि सपा में सबसे ज्यादे युवा ही है।
पूर्व मंत्री व सिकन्दरपुर के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ जो किया जा रहा है यह सब 20 27 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के ताबूत की कील साबित होगा।।
बैरिया के सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि अखिलेश सरकार के जमाने मे बैरिया विधानसभा क्षेत्र का जो बहुमुखी विकास हुआ वह भाजपा के लिए दुर्लभ है। गांव-गांव नल से जल योजना के तहत रास्ते खोद दिए गए है। सोनबरसा में 100 शैया का अस्पताल आज भी अधूरा पड़ा है। शिवपुर पुल का निर्माण कार्य आठ वर्षों में भी पूरा नही कर पाए। भाजपा के लोग केवल बात बना सकते है।यह अफवाहों व झूठ बोलने वाली पार्टी है।
नवनियुक्त सपा के प्रदेश सचिव संजय मिश्र ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिन उम्मीदों से हमे प्रदेश सचिव बनाया है।उनके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं व समर्थको से मार्गदर्शन लेकर युवाओ के साथ मिलकर पार्टी को और शसक्त और मजबूत बनाने का प्रयास करूंगा।
बता दे कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदेश सचिव बनकर संजय मिश्रा प्रथम आगमन पर हजारों की संख्या में बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया।और लगभग तीन किमी लम्बा जुलूस निकालकर मधुबनी,रानीगंज बाजार,बीबी टोला बाजार,महाराज बाबा के मठिया,बैरिया तहसील,कस्बा,चिरैया मोड़,दलपतपुर,गंगा पांडेय के टोला होते हुए जुलूस मून छपरा कार्यक्रम स्थल पर पहुचा।जगह-जगह लोगों ने फूलमाला से लादकर नवनयुक्त प्रदेश सचिव का स्वागत किया।
उक्त मौके पर बैरिया विधानसभा के सपा अध्यक्ष दशरथ यादव,जिला सचिव विनायक मौर्य,स्यामू ठाकुर,राजनरायन पासवान,शिवशरण तिवारी,जयप्रकाश यादव मुन्ना,प्रधान संघ अध्यक्ष अमरदेव यादव,रबी मिश्र, नमोनारायण सिंह,सुरेश सिंह,अनूप वर्मा,विजन चौबे,विनय तिवारी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.