बलिया: आने लगे पंचायत चुनाव के नतीजे, सुखपुरा क्षेत्र से जीते 10 ग्राम प्रधानों के नाम

सुखपुरा ,बलिया. सुखपुरा क्षेत्र के मतगणना स्थलों से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्यों के परिणामों की घोषणा होने लगी है . निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणामों की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोई भी निर्वाचित व्यक्ति कोविड शर्तों के अधीन जुलूस या प्रदर्शन नहीं करेगा अन्यथा कोविड-19 के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.


चुनाव जीत चुके ग्राम प्रधान

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         


बेरूवारबारी के निर्वाचन अधिकारी ने हरिपुर ग्राम प्रधान पद पर मीरा देवी को 357 मतों से विजई घोषित किया है.


ग्राम प्रधान टड़वा से सुभाष ओझा 52 मतों से विजई घोषित किए गए हैं.
ग्राम कुंम्हिया से प्रियंका गुप्ता ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित की गई है.


गोपालपुरकला से राजकुमार यादव 125 मतों से ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

 


बरवा से छोटक राजभर 99 मतों से ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए हैं .
दुर्गीपुर से विनोद सिंह 51 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए हैं.


ग्राम प्रधान असेगा से शांति देवी 240 मतों से विजई हुई है .


ग्राम देल्हुआ से विश्वशांति सिंह 30 मतों से ग्राम प्रधान विजई घोषित किए गए हैं.

 


ग्राम सभा जानपुर मुड़ियारी से प्रधान पद पर राजेश कुमार 106 मतों से विजई रहे हैं .
ग्राम सभा मिड्ढा से प्रधान पद पर 24 मतों से चंद्रशेखर चौहान ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE