देश में हर साल करीब 5 लाख सड़क हादसे होते हैं और इनमें लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है, साथ ही बड़ी संख्या में लोग को अपने अंग खोने पड़ते हैं। ऐसे हादसों को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए बलिया एसपी डा. विपिन ताडा ने सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए प्रचार रथ को रवाना किया।
बलिया पुलिस कार्यालय पर एसपी डा. विपिन ताडा ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार रथ को रवाना किया। इस दौरान आरटीओ बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, व सीओ सिटी भी मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस एसपी और आरटीओ ने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाएं और सुरक्षित रहे।
प्रचार रथ से पूरे शहर में भ्रमण करके यातायात सड़क सुरक्षा के नियमो की सावधानियों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।