पंचायत चुनावों से पहले बलिया की गड़वार थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. बरामद शराब करीब 960 पेटी है और इस शराब को दूसरे प्रदेशों से अवैध तरीके से बलिया लाया गया था. आशंका है कि पंचायत चुनावों और बिहार में तस्करी के लिए इन्हें लाया गया था. पकड़ी गई शराब की कीमत 40 लाख रुपये बताई गई है.
गड़वार पुलिस की इस सफलता की जानकारी देते हुए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अवैध शराब की ब्रिक्री के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 40 लाख रुपये मूल्य की 960 पेटी शराब बरामद की गई है.
थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 कन्टेनर व 02 पिकअप से भारी मात्रा में 960 पेटी अवैध शराब(कीमती लगभग 40 लाख रु0) बरामदगी के संबंध में #spballia डा0 विपिन ताडा की बाइट ।@Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/V2imjl29Xa
— Ballia Police (@balliapolice) March 10, 2021
एसपी ने बताया कि गड़वार थाना के प्रभारी ने बुधवार को थाना क्षेत्र के जिगनी रेलवे क्रासिंग पर एक पिकअप से 230 पेटी शराब बरामद की. पुलिस ने इसके बाद पियरिया ग्राम के एक ईट भट्ठे परिसर से एक कन्टेनर व पिकअप वाहन से 730 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है.
एसपी विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पिछले एक महीने में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपए के करीब है.