


Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड, बलिया
बेल्थरारोड,बलिया. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जिले के अंदर उप जिलाधिकारियों के तबादले के बाद बेल्थरारोड तहसील में अखिलेश कुमार यादव ने बुधवार को नये उप जिलाधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे सदर तहसील बलिया में न्यायिक उप जिलाधिकारी के रुप में कार्यरत थे।
नये उप जिलाधिकारी मूल रुप से अम्बेडकर जिले के निवासी है। उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को प्राथमिकता से जनता के बीच लागू करने तथा जनता की समस्याओं को निबटाना कार्य दिवस में जारी रहेगा। विशेष परिस्थितियों में उनका दरवाजा कभी भी खुला रहेगा।
तहसील के लेखपाल संघ की ओर से प्रथम स्वागत में गुलदस्ता स्वीकार करने के बाद नवागत उप जिलाधिकारी यादव ने कहा मुझे आपके संगठन का अभिवादन स्वीकार है, किन्तु जांच कार्य के मामले में पारदर्शिता दिखे, अपनी जांच टीम के साथ मौके का फोटोग्राफ्स जरुर कर लें ताकि शिकायत करने का मौका किसी को न मिले। उन्होंने कहा कि अलग से सभी से बैठक कर जरुरी दिशा निर्देश देते हुए समस्याओं को भी सुनने का काम करुंगा।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय तहसील के लेखपाल संघ के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, मंत्री आयुषकरन एवं खेदनराम लेखपाल ने संयुक्त रुप से गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन के पूर्व मंत्री मुनेष चन्द वर्मा एवं अजहर अली एडवोकेट ने भी नवागत उप जिलाधिकारी का स्वागत किया।
नवागत उप जिलाधिकारी वर्ष 2021-22 में उप जिलाधिकारी पद पर सलेक्शन के बाद प्रयागराज में ट्रेनिंग के लिए तैनात रहे। यहां से स्थानान्तरण के बाद बलिया में तैनाती के बाद अगस्त 2022 से मार्च 2023 तक उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर, मार्च 2023 से जून 2023 तक न्यायिक उप जिलाधिकारी सदर, जुलाई 2023 से अक्टूबर 2023 तक उप जिलाधिकारी सदर, नवम्बर 2023 से अक्टूबर 2024 तक उपजिलाधिकारी बांसडीह यहां से पूर्व अक्टूबर 2024 से 1 अप्रैल 2025 तक न्यायिक उप जिलाधिकारी सदर पर तैनात रहे।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.