बलिया सांसद ने सेनानियों की स्मृति में भव्य द्वार बनाने की मांग उठाई

बैरिया, बलिया. बलिया के भाजपा सांसद यहां बनने वाले संस्थानों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने की मांग लगातार कर रहे हैं और अब उन्होंने बैरिया क्षेत्र के बहुआरा के पास भव्य स्मृति द्वार निर्माण की मांग की है. उन्होंने इस सिलसिले में केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार) प्रहलाद पटेल को पत्र लिख कर इसके लिए धन स्वीकृत करने की अपील की है.

 

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि 1942 में महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बैरिया थाने पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले शहीदों व सेनानियों की स्मृति में बहुआरा के पास बैरिया-लालगंज मार्ग पर भव्य स्मृति द्वार का निर्माण होना चाहिए.

 

सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि इस आंदोलन में मुक्तिनाथ तिवारी शहीद हो गए, सेनानी स्वर्गीय परशुराम सिंह, प्रभुनाथ तिवारी, भूपनारायण सिंह, सुदर्शन सिंह, केदारनाथ तिवारी, गौरीशंकर सिंह, राजनारायन पांण्डेय, पारसनाथ तिवारी अंग्रेजो की गोली से घायल हो गए थे. इन शहीदों व सेनानियों से भावी पीढ़ी प्रेरणा ले और अपने को गौरवान्वित महसूस करे इसके लिए भव्य स्मृति द्वार का निर्माण आवश्यक है. सांसद ने बताया कि संस्कृत व पर्यटन राज्यमंत्री भारत सरकार ने इस दिशा में तत्काल उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

 

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’