बलिया-मऊ मार्ग जाम कर जताई नाराजगी

रसड़ा (बलिया)। विकास खण्ड  के आधा दर्जन गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन हफ़्तों से विद्युत सप्लाई ठीक से न किये जाने के विरोध में बुधवार के गढ़िया स्थित विद्युत पावर स्टेशन पर प्रदर्शन कर गेट के सामने बलिया-मऊ मार्ग जाम कर दिया. एक घंटे जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा को बिजली का सुख आखिर कब मिलेगा

इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार मनोज कुमार पाठक एवं क्षेत्राधिकारी श्रीराम के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया. ग्रामीणों ने चेताया की पुनः सप्लाई व जर्जर तार बदले नहीं गए तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. क्षेत्र के कंसोपटना, शाहमुहम्मदपुर, परसिया, जकारिया, चन्द्रवार, पचवार, तुरकहा आदि गांव के ग्रामीण तीन हफ़्तों से अनियमित विद्युत सप्लाई एवं जर्जर तार बदलने के लिये आन्दोलित हो उठे थे तथा पावर हाउस पर आ धमके.

इसे भी पढ़ें – डीएम-एसपी के आदेश के बावजूद सुखपुरा की बत्ती गुल

विद्युत अधिकारिओं द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर दोपहर एक बजे मऊ मार्ग को अवरुद्ध कर जमकर नारे बाजी की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जबसे विद्युत तार खीचा गया है, तब से एक बार भी जर्जर तार बदले नहीं जा सके है. जबकि कागज़ में तीन बार तारों को  बदला जा चुका है. जर्जर तार होने से क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. किसी भी शिकायत को विभाग अनदेखा कर देता है. इस मौके पर अंजनी कुमार यादव, जितेन्द्र सिंह, डॉ. सुरेन्द्र चौहान, राज मंगल यादव, रामप्रवेश राजभर, प्रवीण कुमार यादव, शैलेन्द्र यादव, राजेश सिंह, अमित कुमार यादव, संतोष कुमार यादव आदि शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा के व्यापारियों का सांगठनिक मजबूती पर जोर

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’