

रिटायर्ड शिक्षिका के हत्यारों अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर, पुत्र ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
बलिया. सदर कोतवाली के परमंदापुर गांव में रिटायर्ड शिक्षिका बीना श्रीवास्तव के हत्यारोपी का एक पखवाड़े बाद भी पता नहीं लग सका. पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अब तक दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है. उसके बावजूद भी आरोपी पकड़ से दूर हैं.
घटना के खुलासे के लिए एसपी एस आनंद ने क्राइम ब्रांच, स्वॉट सर्विलांस व तेज तर्रार इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम गठित की है. वह भी हत्याकांड का सही कारणों का पता नहीं लगा सकी.
बीना श्रीवास्तव की बरखी कार्यक्रम होने के बाद दोनों बेटे परिवार सहित वापस ड्यटी पर एक दो दिन में चले जाएंगे.
मां की हत्या का खुलासा नहीं होने से परिजन हताश हैं. इंस्पेक्टर पुत्र अनूप श्रीवास्तव ने अपने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 15 सितंबर की शाम सात बजे के करीब अज्ञात बदमाशोें ने घर में अकेली रहने वाली बीना श्रीवास्तव के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दिया. उनके शव को घसीट कर बरामदे के भीतर वाले कमरे में छोड़ दिए. बदमाश शरीर पर पहने गहने व मोबाइल लेकर भाग गए.

घर के अन्य किसी सामान को हाथ नहीं लगाया, जो पुलिस के सामने बड़ा सवाल है. घर में सीसीटीवी कैमरे न होने से आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी.
कानपुर में तैनात इंस्पेक्टर पुत्र अनूप ने बात करने को फोन किया, बात नहीं होने पर कुछ देर बाद बगल के एक युवक को भेजा तो सभी को घटना की जानकारी हुई. इस बाबत सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि कई संदिग्धों से पूछताछ चल रही है, मुख्य आरोपी जल्द पुलिस पकड़ में होगा.