

बलिया : बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में खड़सरा के अंचल सिंह ने तीसरी बार ‘बलिया केशरी’ के खिताब पर कब्जा जमाया. मुकाबले में अंचल सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी रसड़ा के सर्वेश को मात दी.
आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी ने फीता काटकर कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्यनारायन कनकन जी थे. चेयरमैन अजयकुमार समाजसेवी और ईओ डीके विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम भेंट किये.
ददरी मेले में सोमवार को हुए इस मुकाबले में 31 पहलवानों ने शिरकत की. फाइनल में अंचल सिंह ने तीसरी बार बलिया केशरी का खिताब जीता. मुख्य अतिथि ने विजेता को गदा और प्रमाण पत्र प्रदान किया.

विशिष्ट अतिथि ने उप विजेता सर्वेश को शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. चेयरमैन ने अतिथियों और दर्शकों का आभार जताया.