बलिया में चार नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित लोगों की तादाद हुई 319

बलिया। शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 189 हो गई है. वहीं जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के शिकार हुए लोगों की संख्या 319 तक पहुंच गई है.

इस प्रकार जनपद व जिले के निवासी गैर जनपदों में रहने वाले को मिलाकर कुल 339 मरीज हो गए हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य टीम सभी को इलाज के लिए एम्बुलेंस से एल-1 अस्पताल में भर्ती कराने की कवायद कर रही थी.

वहीं हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए उन इलॉकों को सील करने का निर्देश दिया. इसमें 128 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. देर शाम 567 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’