बलिया: यूपी विधानसभा सभा चुनाव की मतगणना आज 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू हुई. जिले की सात विधान सभा सीटों के लिए मतदाताओं ने तीन मार्च को अपना मतदान किया था. सुबह मतगणना का रुझान शुरू आने के साथ ही यूपी सरकार बनाने की गणित शुरू हो गई.
बलिया मतगणना अपडेट:
-बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह 102276 मत पाकर अब तक के लाख मतवाले एकमात्र प्रत्याशी बन गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारद राय को 26176 मतों से पीछे कर दिया है.
– नारद राय को 76हजार एक सौ मत मिले हैं. यहां वोटों की गिनती जारी है. बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी 12402 मतों से पीछे हो गए हैं.
-रामगोविंद चौधरी को 59944 मत मिले जबकि जबकि केतकी सिंह को 72346 मत मिले हैं.
– रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी उमाशंकर सिंह को 72977 जबकि सुभासपा के महेंद्र चौहान को 68206 मत मिले हैं.
-बेल्थरारोड से भाजपा के छट्ठू राम को 70492 मत जबकि हंशु राम को 75538 मत मिले हैं.
-बैरिया से संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला काफी मतों से पीछे हो गए हैं. उन्हें 54240 मत मिले जबकि जयप्रकाश यादव सपा प्रत्याशी को 62552 मत मिले हैं
-फेफना से युवा एवं खेलकूद मंत्री उपेंद्र तिवारी 17389 मतों से पीछे हो गए हैं उन्हें 67386 मिले जबकि सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव को 84775 मत मिले हैं.
-सिकंदरपुर से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को 62823 मत मिले जबकि भाजपा विधायक संजय यादव को 52675 मत मिले हैं.
सभी सीटों पर मतगणना का कार्य जारी है.
-फेफना से सपा के संग्राम सिंह आगे चल रहे, उपेंद्र तिवारी पिछड़े
-बांसडीह में खड़ा मुकाबला, केतकी सिंह एक हजार वोट से आगे
-बांसडीह सीट पर पांच राउंड की गिनती के बाद भाजपा की केतकी सिंह आगे चल रहे हैं. सपा ने चुनाव में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को चुनाव मैदान में हैं.
-पांचवे राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से 932 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय यादव व तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार वर्मा है.
-सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में चौथे राउंड की गणना समाप्त -समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी लगभग 200 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय यादव व तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार वर्मा है.
-बलिया नगर से दयाशंकर आगे चल रहे,
-बांसडीह से रामगोविन्द चौधरी आगे चल रहे
-बेल्थरारोड से भाजपा के छट्ठु राम,रसड़ा से सुभासपा के महेंद्र चौहान, बैरिया से सपा के जयप्रकाश आगे चल रहे हैं. बैरिया में सुरेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर.
-सिकंदरपुर विधानसभा से सपा के जियाउद्दीन भाजपा के संजय यादव से आगे.
-फेंफना से भाजपा के उपेंद्र तिवारी आगे चल रहे हैं.