मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के अनुरोध पर हटाए गए बलिया के CMO और CMS

बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बलिया के सीएमओ डॉ.पीके मिश्र और महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.माधुरी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया गया है.

इस बात की पुष्टि प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने की. मंत्री ने यह भी बताया कि बलिया में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने और अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

बृहस्पतिवार को कुल 52 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई

बृहस्पतिवार को देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कोरोना हेल्थ बुलेटिन को जारी किया. जिसमे आज कुल 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई. इस तरह बलिया जिले में कुल संक्रमितों की तादाद अब 615+49 हो गई है. अब कुल एक्टिव केस 266 हैं, जबकि डिस्चार्ज हुए कोरोना संक्रमितों की तादाद 344 हो गई है. आज कुल 25 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट गए.

बृहस्पतिवार को जिले में 17 नए हॉटस्पॉट बनाए गए

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’