


Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
रविशंकर पांडेय, मनियर, बलिया
मनियर, बलिया. असम से गुजरात तक कश्मीर से कच्छ तक सिर्फ एक ही नारा चल रहा है जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे. यह बात मनियर में सलेमपुर से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कही.
मनियर में सीएम योगी को सुनने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था। सीएम ने कहा कि आज का भारत बदलता हुआ भारत है. 4 जून को जो परिणाम आएंगे उसमें फिर मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और उत्तर प्रदेश में मैं मुख्यमंत्री रहूंगा. आज बदले हुए भारत का परिणाम है कि हमारी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है और पाकिस्तान में 23 करोड़ आबादी भूखे मर रही है. एक वह भारत था जब आतंकवाद चरम सीमा पर था और सरकार कहती थी कि विदेशी आतंकवादी है. हम क्या कर सकते हैं ? और आज का भारत है कि जब पटाखे भी फूटते हैं तो पाकिस्तान को सफाई देना पड़ता है.
सीएम ने कहा कि 4 जून को तीसरी बार सरकार बनने पर हमारे प्रधानमंत्री 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को पांच लाख रुपए का फ्री बीमा करेंगे. हमारी सरकार 12 करोड़ किसानों को किसान किसान सम्मान निधि, 12 करोड लोगों को शौचालय ,10 करोड़ लोगों को उज्जवला गैस योजना का कनेक्शन दी है .
कांग्रेस और समाजवादी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने इनके गठबंधन को ठगबंधन बताया . कहा कि 4 जून को इनकी दोस्ती खंड-खंड हो जाएगी .उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी तो संविधान बदल देगी. संविधान का सबसे अधिक सम्मान बीजेपी करती है. अगर कांग्रेस और सपा वाले शासन में आते हैं तो ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे. इंडिया गठबंधन वाले चुनाव जीतते हैं तो पर्सनल लॉ लाएंगे .पर्सनल लॉ का मतलब तालिबानी शासन. शरिया कानून बनेगा .औरतों को घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा.
हमारी सरकार तो नारी शक्ति बंधन योजना लाई है .हमारी सरकार आधी आबादी का सम्मान करती है .अगर कांग्रेस सपा सत्ता में आते हैं तो अल्पसंख्यकों के खान-पान की स्वतंत्रता देंगे .सब लोग तो एक ही खाना खाते हैं. उनके खान-पान की स्वतंत्रता का मतलब गोमांस की तस्करी करने का छूट देना .हमारा तो जन्म जन्म का नाता है गाय हमारी माता है. यह हमारा सनातन धर्म कहता है.
'रामभक्त ही राज करेगा, दिल्ली के सिंहासन पर' की गूंज के साथ पूरा देश मोदीमय हो चुका है।
सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहा हूं… https://t.co/dYRaj7oBpz
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 25, 2024

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आजमगढ़ में राजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय बनाएगी. इस मौके पर बसपा के पूर्व प्रत्याशी संजीव वर्मा ,सपा के बांसडीह विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, बांसडीह के पूर्व चेयरमैन चुना सिंह, मनोरमा गुप्ता ने भाजपा ज्वाइन किया.
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से भाजपा विधायक केतकी सिंह, सांसद रवींद्र कुशवाहा ,पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, छट्ठू राम, डॉक्टर संजय गोंड़, युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी ने संबोधित किया. मंच पर विनोद शंकर दूबे , राजधारी सिंह, देवेंद्र नाथ त्रिपाठी ,भगवान पाठक, विजय लक्ष्मी गौतम, छोटू राम, केतकी सिंह, बलिराम उपाध्याय ,राजेश सिंह ,नकुल चौबे, शिवनारायण निषाद, युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी, डॉक्टर संजय कुमार गोंड़,कुंवरौ विजय सिंह ,सभा कुंवर, धनंजय कनौजिया, सुधांशु गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.