पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह जिलों के डीएम और चार मंडलों के आयुक्त बदले हैं। बताया जा रहा है कि कुल 40 आइएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है, जबकि एक आइएएस अफसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इन तबादलों में बलिया के सीडीओ विपिन जैन का भी तबादला हो गया है। उनकी जगह प्रवीण वर्मा को बलिया का नया सीडीओ बनाया गया है। विपिन जैन को अब संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम बनाया गया है. 2016 बैच के आईएएस डॉ विपिन जैन 20 सितम्बर 2018 को बलिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने थे और यही प्रोन्नत होकर 30 जुलाई 2020 से मुख्यविकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे.
वही सीतापुर जनपद के विकास खंड- महोली के रघुनाथपुर गांव के निवासी व 2017 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा वर्तमान में रामपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे. अत्यंत सामान्य परिवार के बीटेक शिक्षित प्रवीण वर्मा आईएस बनने से पहले भारतीय वन सेवा(IFS) के अधिकारी थे.