बलिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कई दिनों के बाद कुछ गिरावट आई है लेकिन यह कोई राहत की बात नहीं है क्योंकि खतरा टला बिल्कुल भी नहीं है। सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के मामले जहां 560 पहुंच गए थे वहीं मंगलवार को नए मामलों की संख्या 193 रही है।
जिले में मंगलवार को सामने आए नए मामलों के बाद अब सक्रिय केसों की संख्या 3262 हो गई है। जिले में अब तक 382585 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बताते चलें कि रविवार को कुल 2,863 सैंपल लिए गए थे जबकि सोमवार को 2,380 लोगों के सैंपल लिए गए।
कोरोना के मामले पूरे प्रदेश और देश में बढ़ रहे हैं, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने हर शनिवार और रविवार को साप्ताहित लॉकडाउन और जिन जगहों पर 500 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं वहां रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक के नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया हुआ है।