बलिया. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया है.
इंटरमीडिएट परीक्षा में बलिया के रहने वाले राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज द्वारका छात्र शुभम चौबे ने बलिया टॉप टेन की सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है.
शुभम चौबे का अनुक्रमांक 222 661511 7 है. शुभम ने इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 500 अंकों में से 436 अंक यानी 87.20% अंक प्राप्त किये हैं. बिशनपुरा गांव के कमलेश चौबे का पुत्र शुभम चौबे के दरवाजे पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)