


बलिया। जिलाधिकारी की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में अब संक्रमितों की संख्या 2962+112 हो गयी है. वही, मृतक संख्या 27 है. और अब 1145 एक्टिव मामले हैं. आज 55 लोग डिस्चार्ज भी किए गए. इस तरह अब तक 1790 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए.


आज मिले संक्रमितों में बैरिया में 03, रामगढ़ गंगौली में 01, बांसडीह मिरगिरी टोला में 01, सकरपुरा में 01, गोड़प्पा में 01, दुबहर के शेर में 01, छाता में 02, बलिया शहर स्थित आवास विकास कालोनी 01, एलआईसी रोड पर 01, हरपुर मिड्ढी में 01, रेलवे कॉलोनी में 01, मनियर के हथौज में 01, पिलुई में 03, नगरा पीएचसी में 05, हनुमानगंज के जीराबस्ती में जीराबस्ती में 06, गड़वार के रतसर में 01, सिकन्दरपुर में 01 और खेजुरी में 01 शामिल हैं.
