


बैरिया : विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के कोटवां गांव में 600 मीटर, भीखाछपरा में 500 मीटर तथा करमानपुर गांव में 500 मीटर नवनिर्मित सीसी सड़क मार्ग का ताबड़तोड़ लोकार्पण किया.

तीनों जगहों पर विद्वत ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच विधायक ने विधिवत् सीसी सड़क मार्ग का लोकार्पण किया. विधायक का कहना था कि अच्छे रास्ते ही गांवों के विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.
उनहोंने कहा कि उनका यही प्रयास रहेगा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र का हर गांव सीधे मुख्य सड़क से जुड़ जाए.


इन अवसरों पर राम अवध सिंह, रवि सिंह, रमेश सिंह, बनिया सिंह, अश्वनी सिंह, टूना सिंह, राजेश वर्मा, तेज प्रताप पांडे और काफी संख्या में लोग रहे.