दो जगहों पर 1000 लोगों को कंबल ओढ़ाया बैरिया विधायक और SDM ने

  • अब तक कंबल से वंचितों को अपने दरवाजे पर बुलाया विधायक सुरेंद्र सिंह ने

 

बैरिया : SDM अशोक कुमार चौधरी की उपस्थिति में विधायक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को दो जगहों पर कंबल वितरण कार्यक्रम में 1000 जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया. उनमें नरहरि बाबा मंदिर परिसर में नरहरिपुरी (टोला बाजराय) में 502 जरूरतमंदों को विधायक व SDM ने कंबल ओढ़ाए.

उधर, सुरेमनपुर स्थित बालक बाबा के मठिया परिसर में 512 जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया गया. विधायक ने सभी जरूरतमंदों तक कंबल उपलब्ध कराने के संकल्प को दुहराया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

वहीं लोगों से आग्रह किया कंबल से वंचित लोग उनके दरवाजे पर आकर संपर्क करने के लिए कहा. उन्हें कंबल उपलब्ध करा दिया जाएगा. साथ ही संपन्न लोगों से गरीबों की मदद में हाथ बढ़ाने का आग्रह किया.

इस अवसर पर भाजपा के हरि सिंह, नंदजी सिंह, मंटू बिंद, चंद्रभूषण सिंह, पतिराम सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

 

 

इसी क्रम में बांसडीह के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष खजांची राय ने मंगलवार को 100 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया. इस अवसर पर शिवप्रताप ओझा, रुपेश चौबे, अंजनी चौबे, राधामोहन राय, राजबली यादव सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE