बैरिया , बलिया. यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई. प्रथम पॉली में आयोजित हाईस्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा में उप जिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह ने दो छात्रों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुये नकल सामग्री के साथ गिरफ्तार किया. ये दोनों दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. जांचोपरांत उन्हें पकड़कर एसडीएम ने पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया. उप जिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह ने बताया कि सेवाश्रम इंटर कॉलेज जयप्रकाश नगर में सुबह की पाली में हो रही परीक्षा में दो छात्र दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. मेरे द्वारा जांचोपरांत दोनों परीक्षार्थी गलत पाये गये. पकड़े गये छात्र शोभा छपरा निवासी सुमित पासवान सनोज यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे वही नितेश कुमार राम निवासी मठ धज्जु गिरी थाना बैरिया राधेश्याम राम के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. दोनों युवकों को वहां मौजूद पुलिस के माध्यम से बैरिया थाना भेजा गया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया. उप जिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन शासन की मंशा के अनुरूप कराया जायेगा इसमे किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी.
इस कार्य मे लगे नकल माफियाओं के सिंडिकेट को तोड़ना तथा परीक्षा को सुचितापूर्ण करना हमारी प्राथमिकता है.
इस कार्रवाई से बोर्ड परीक्षा में सक्रिय रहने वाले नकल माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)